प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन के संघर्षों को राष्ट्र निर्माण के अवसरों में बदला है : अर्जुन मुंडा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन के संघर्षों को राष्ट्र निर्माण के अवसरों में बदला है : अर्जुन मुंडा
लातेहार ़ शहर के पंडित दीन दयाल नगर भवन में भाजपा के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत लातेहार विधानसभा का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, लातेहार विधायक प्रकाश राम व भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन के संघर्षों को राष्ट्र निर्माण के अवसरों में बदला है. 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने भूकंप से तबाह राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीएसटी सुधार जैसी ऐतिहासिक योजनाओं के जरिये समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह साबित कर दिया है कि अब वह घर में घुसकर दुश्मनों को जवाब देने की क्षमता रखता है. विधायक श्री राम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है. गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत हैं. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर व्यक्ति अपने क्षेत्र के संसाधनों का उपयोग कर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का माध्यम बने. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, प्रदेश सदस्य राजधानी यादव, लाल कौशल नाथ शाहदेव, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, राजीव रंजन पांडेय, कल्याणी पांडेय, सीतामनी तिर्की, राकेश दुबे, संतोष यादव, बृजमोहन राम, कौशल किशोर प्रसाद, शंकर दुबे, मुकेश पांडेय, विष्णु प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, प्रमोद गुप्ता, छोटू राजा, विवेक चंद्रवंशी, उत्तम कुमार, पंकज यादव, गंगेश्वर यादव, लव सिंह, अमित कुमार, दीपक निषाद, मनदीप कुमार, धर्मजीत राय, गौरव दास, सोनू सिंह, प्रकाश कुमार, अनिल सिंह, अशोक यादव, डॉ चंदन सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
