युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव जरूरी: मंत्री
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने हुनर से रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम का गुरुवार की शाम प्रखंड के मंडल में शुभारंभ किया. कार्यक्रम के तहत कुटकू डैम मंडल में शिविर का आयोजन किया गया.
बरवाडीह में हुनर से रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ: बरवाडीह.
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने हुनर से रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम का गुरुवार की शाम प्रखंड के मंडल में शुभारंभ किया. कार्यक्रम के तहत कुटकू डैम मंडल में शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य स्थानीय आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ना है. इस पहल के तहत मंडल, कुटकू, भजनाथ, बूढ़ा पहाड़ और आसपास के दुर्गम आदिवासी गांवों के 30 युवाओं को ट्वीलर रिपेयरिंग कोर्स में प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान इन्हें कंप्यूटर और अन्य तकनीकी शिक्षा भी दी जायेगी. राष्ट्रीय कौशल विकास प्रमाण पत्र मिलने के बाद ये युवा देशभर के विभिन्न नियोक्ताओं से जुड़ सकेंगे. इसके अलावा पलामू टाइगर रिजर्व की इको विकास समिति द्वारा कोयल कोल्ड प्रेस्ड सरसों तेल का भी शुभारंभ किया गया. यह तेल स्थानीय किसानों द्वारा पारंपरिक लकड़ी के प्रेस से निकाला गया है, जिसमें इसकी पौष्टिकता बनी रहती है. यह तेल 400 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध होगा. स्थानीय बाजार को बढ़ावा देगा. साथ ही पारंपरिक आदिवासी मूल्यों को संरक्षित करने के उद्देश्य से बांस और लताओं से फर्नीचर बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी. इसके अलावा मेधावी छात्रों को सहायता देने के लिए टाइगर किड कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. इस अवसर पर मंत्री श्री किशोर ने पलामू टाइगर रिजर्व के इन अभिनव प्रयासों की सराहना की. कहा कि यह पहल स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासी युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायेगी. मौके पर लातेहार जिला के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जैना, रेंजर अजय टोप्पो, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, वनपाल अखिलेश, श्रवण समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग व वन विभाग के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
