गारू. न्यायालय के निर्देश पर थाना के नामजद अभियुक्त रामदेव लोहरा उर्फ काका उर्फ साधु उर्फ राहुल के लातेहार बिनगड़ा स्थित घर पर इश्तेहार चिपका कर आत्मसर्पण करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार अभियुक्त के पैतृक आवास एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया़ आम जनता को सूचित किया गया कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार है. अभियुक्त के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी एवं अनुसंधान किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अभियुक्त से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर निकटतम थाना या पुलिस को सूचना देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है