उग्रवादी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पुलिस ने रविवार को जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी सुदेश गंझू उर्फ प्रभातजी के घर पर इश्तेहार चिपकाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:00 PM

बालूमाथ. पुलिस ने रविवार को जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी सुदेश गंझू उर्फ प्रभातजी के घर पर इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बालूमाथ के मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 203/2022 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए के आरोपी बालूमाथ के डोकर स्थित लक्षीपुर निवासी सुदेश गंझू उर्फ प्रभातजी (पिता-जगदेव गंझू) के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तेहार आरोपी के घर पर चिपकाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है