पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित आइआरबी कैंप के पास लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर शनिवार को बढ़ते अपराध एवं दुर्घटना को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:38 PM

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित आइआरबी कैंप के पास लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर शनिवार को बढ़ते अपराध एवं दुर्घटना को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अवर निरीक्षक नौशाद अहमद की ओर से चलाया गया. वाहन जांच अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों में ट्रिपल राइड, डिक्की व हेलमेट आदि की जांच की गयी. वहीं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगानेवालों को हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है