पुलिस ने 30 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया

पुलिस ने 30 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:22 PM

बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने अफीम (पोस्ता) की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बालूभांग पंचायत अंतर्गत श्रीसमद गांव के बेलवाटीकर व सोहागढ़ा टोला में करीब 30 एकड़ वन व जीएम भूमि में लगी फसल को जुताई कर नष्ट कर दिया. इस वर्ष की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को बालूभांग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम खेती की सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर सुनियोजित ढंग से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान वन क्षेत्र व गैरमजुरूआ भूमि में लगायी गयी पोस्ता की फसल को चार ट्रैक्टर की मदद से जुताई कराकर नष्ट किया गया. श्री पासवान ने कहा कि मादक पदार्थों की खेती व तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसमें संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. इस कारोबार से जुड़े किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें. पहचान गोपनीय रखकर पुलिस कार्रवाई करेगी. अभियान में एसआई जितेंद्र कुमार, अनुप कुमार, एएसआइ छोटू पांडा, कमलकांत हजाम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. ट्रक पलटा,चालक-उपचालक की जान बची

चंदवा़ रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना क्षेत्र के सेन्हा गांव के समीप खेल मैदान के सामने शनिवार को कोयला लदा एक ट्रक पलट गया. जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक (यूपी65जीटी-2199) शक्तिनगर (यूपी) से कोयला लेकर ओड़िशा जा रहा था. उक्त स्थान पर सड़क की जर्जर हालत व तेज गति के कारण उक्त वाहन अनियंत्रत होकर सड़क किनारे पेड़ से ज टकराया. इसके बाद पलट गया. इस घटना में चालक राजन व उपचालक रवि बाल-बाल बच गये. उन्हें मामूली चोंट लगी है. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने राहत कार्य चलाया. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है