.राहुल दुबे गिरोह के सात अंतर्राज्जीय अपराधी को पुलिस ने दबोचा, भेजे गये जेल

लातेहार जिले के विभिन्न कोल साइडिंग और कोलियरी क्षेत्रों में हाल ही में हुई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल अंतर्राज्यीय अपराध गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है

By VIKASH NATH | August 16, 2025 8:01 PM

फोटो : 16 चांद 8 : गिरफ्तार लोग व जानकारी देेते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि

बालूमाथ. लातेहार जिले के विभिन्न कोल साइडिंग और कोलियरी क्षेत्रों में हाल ही में हुई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल अंतर्राज्यीय अपराध गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है. शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विनोद रवानी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राहुल दुबे गिरोह से जुड़े हैं, जिन्होंने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मगध कोलियरी, बारियातू थाना के फूलबासिया कोल साइडिंग और चंदवा थाना के टोरी कोल साइडिंग में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था. इन घटनाओं से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि आठ-दस हथियारबंद अपराधी चमातू बाईपास के जंगल में किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. अभियान चलाकर सात अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा, सुधीर लोहरा, उपेंद्र ठाकुर (तीनों ग्राम बारीडीह, पोचरा-लातेहार), सोनू पासवान (ग्राम चपरी, बरवाडीह-लातेहार), रौशन कुमार उर्फ रोशन सिंह (ग्राम कजरीखुर्द, जनदाहा, वैशाली-बिहार), प्रभात कुमार यादव (ग्राम बिदरा, पिपराटांड़-पलामू) और मुकेश यादव (ग्राम तितलंगी, पिपराडाड़-पलामू) के रूप में हुई है.

इनके पास से एक 7.65 एमएम बोर का पिस्टल, एक 7.62 एमएम बोर का पिस्टल, कुल नौ जिंदा कारतूस, दो लीटर पेट्रोल और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि विकास पर लातेहार, मैक्लुस्कीगंज और छीपादोहर थाना में, जबकि सुधीर पर मनिका और लातेहार थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों पर भी विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं.

छापेमारी दल में एसडीपीओ रवानी के साथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, विभिन्न थाना प्रभारी, एसआई, आरक्षी और तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है