मेराल मैदान में फुटबॉल से लेकर कबड्डी तक के खेल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
मेराल मैदान में फुटबॉल से लेकर कबड्डी तक के खेल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
हेरहंज ़ मेरा युवा भारत कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड के मेराल खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद जबकि, महिला वर्ग के लिए कबड्डी, रस्सी कूद और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद आवश्यक है. इससे न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक विकास भी होता है. उन्होंने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि खेलों में अपार संभावनाएं हैं. पुरुष वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में होंजार की टीम प्रथम और कुसमाही की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में आशीष भोगता प्रथम, आनंद भोगता द्वितीय और अजय सिंह तृतीय स्थान पर रहें. लंबी कूद में आशीष भोगता प्रथम, सुरेंद्र भोगता द्वितीय और कुलदीप भोगता ने तृतीय स्थान हासिल किया. महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में मेराल की टीम प्रथम और चाई की टीम द्वितीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ में काजल कुमारी प्रथम, किरण लकड़ा द्वितीय, पूजा कुमारी और करिश्मा कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय रहीं. रस्सी कूद प्रतियोगिता में काजल कुमारी प्रथम, करिश्मा कुमारी द्वितीय और सुनैना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर विश्वनाथ उरांव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेम गंझू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
