प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला मे लोगों का हुआ इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया
मनिका. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ अंचल अधिकारी अमन कुमार, सांसद प्रतिनिधि अंकित राज, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिव्य क्षितिज कुजूर, मुखिया सत्येंद्र सिंह व ग्राम प्रधान रजत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सीओ ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि आमजन समय रहते जांच एवं उपचार करा सकें. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुजूर ने बताया कि मेला में सामान्य स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, पोषण परामर्श, रक्तचाप व शुगर जांच सहित कई प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही आयुष्मान भारत योजना, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग एवं अन्य रोगों से संबंधित जानकारी दी गी. मौके पर राहुल कुमार, नारायण यादव, अनुज मंदिलवार, रामचंद्र सिंह, कविता कुमारी, किरण मिंज, शबाब अनवर, सत्येंद्र कुमार, तनवीर आलम, दयाशंकर कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, मनोहर कुमार, शहनवाज आलम समेत कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
