काली पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग, महाप्रसाद का वितरण
काली पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग, महाप्रसाद का वितरण
By SHAILESH AMBASHTHA |
October 22, 2025 9:11 PM
...
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में हो रहे काली पूजा के पंडाल परिसर में बुधवार को स्थानीय पत्रकारों की पहल पर भंडारा का आयोजन किया गया. महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी बनायी गयी थी. काफी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. इससे पूर्व पूजा समिति के लोगों ने अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर सुरेंद्र गुप्ता, अमन सिन्हा, रमेश पांडेय, पंकज सिन्हा, दिलीप कुमार, परमेश पांडेय, अजीत कुमार उपस्थित थे. ज्ञात हो कि काली पूजा के मौके पर यहां मंगलवार की रात भोजपुरी गायिका सोनम यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गायिका ने एक से बढ़कर एक गीत से दर्शकों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बालूमाथ निवासी सह एसडीएम प्रवीण सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रांत उर्फ बिट्टू सिंह, विजय गुप्ता, अनमोल कुमार, राजेश साव, संदीप कुमार, राहुल कुमार, हेमंत प्रजापति, सुनील आर्य समेत अन्य लोग मौजूद थे. छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क गेंहू वितरण शुरू
चंदवा़ श्रीश्री छठ पूजा समिति थाना टोली चंदवा के बैनर तले बुधवार को छठ व्रतियों तथा उनके परिजनों के बीच निःशुल्क गेहूं का वितरण कार्य शुरू किया गया. सुबह दस बजे से गेंहू वितरण शुरू हुआ. समिति के लोगों ने बताया कि खरना के लिए लागत मूल्य पर दूध भी समिति उपल्ब्ध करायेगी. वितरण केंद्र चंदवा थाना के ठीक सामने बनाया गया है. सभी व्रतियों को पांच-पांच किग्रा गेंहू निःशुल्क वितरण किया गया. गुरुवार को भी यह वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा. लागत मूल्य से कम दाम पर खरना के लिए यहां दूध की बुकिंग भी करा सकते हैं. वितरण कार्यक्रम में हरिनंदन दुबे, सतेंद्र साहू, चंद्रशेखर उपाध्याय, मयंक कुमार, योगेश उपाध्याय, नवनीत कुमार, बिरेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है