सीओ से मिले बनहरदी कोल परियोजना विस्थापित समिति के लोग, बतायी समस्या

सीओ से मिले बनहरदी कोल परियोजना विस्थापित समिति के लोग, बतायी समस्या

By SHAILESH AMBASHTHA | October 15, 2025 9:18 PM

चंदवा़ बनहरदी कोल परियोजना विस्थापित समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सीओ सुमित कुमार झा से मिला. इसका नेतृत्व जिला परिषद सदस्य सरोज देवी कर रहीं थीं. प्रतिनिधिमंडल ने सीओ से भूमि सर्वे में हुई व्यापक गड़बड़ी को लेकर जानकारी दी. बारी पंचायत में भूमि संबंधी गड़बड़ी में सुधार को लेकर अपनी बात रखी. बताया कि इस क्षेत्र में बनहरदी कोल परियोजना भूमि अधिग्रहण के लिए अपना कार्य कर रही है. प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर सीओ ने लोगों से कहा कि जल्द ही बारी पंचायत में भूमि सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा और त्रुटि दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि अंचल स्तर से होने वाले सभी त्रुटियों को ठीक कर समस्याओं को दूर करना ही उनका लक्ष्य है. यह हमारी प्राथमिकता भी है. रैयत परेशान ना हों. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्य दिखेगा. महापर्व छठ के बाद एक आम सभा आयोजित करने की बात कही. मौके पर लाल जन्मजय नाथ शाहदेव, बेलाल अहमद, ग्राम प्रधान रोबेन उरांव, पंसस अशोक उरांव, हाजी हाशिम, अहमद अंसारी, छोटू उरांव मौजूद थे. विहिप के जिला अध्यक्ष ने किया 44वां रक्तदान

लातेहार. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सह वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संयोजक श्याम अग्रवाल ने अपने जीवन का 44वां रक्तदान किया. उन्होंने पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड के मच्छगांवां निवासी सुरेंद्र चौरसिया के 10 वर्षीय बच्चे के लिए ओ नेगेटिव रक्तदान किया. बच्चे को हर दो माह में रक्त की जरूरत पड़ती है. श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति कमजोर नहीं होता, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समय पर मिल जाती है. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर सकता है और युवाओं से अपील की कि रक्तदान कर किसी की जान बचाएं, क्योंकि रक्तदान महादान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है