ठिठुर रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नहीं
ठिठुर रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नहीं
हेरहंज ़ प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे आमजन खासकर गरीब, वृद्ध व राहगीर ठिठुरने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष प्रशासन की पहल पर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी, ताकि राहगिरों, स्थानीय दुकानदारों व अन्य लोगों को ठंड से राहत मिल सके. पर इस बार अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों की माने तो करीब आठ दिन पूर्व अंचल कार्यालय की पहल पर दो-चार स्थानों पर कुछ लकड़ियां डाली गयी थी, जो नाकाफी थी. अब यह खत्म हो चुकी है. ठंड बढ़ गयी है. प्रशासन से लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. अलाव तापने के दौरान झुलसकर महिला घायल, रेफर
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव में सोमवार को अलाव तापने के दौरान एक महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार शांति देवी पति प्रेम साव सोमवार को अपने घर में अलाव ताप रही थी. इसी दौरान अलाव से उठे चिंगारी से उसकी साड़ी में आग लग गयी. इससे महिला बुरी तरह झुलस गयी. परिजनों ने आनन-फानन में आग पर किसी तरह काबू पाया और महिला को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
