दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ को शांति समिति की बैठक

दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ को शांति समिति की बैठक

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 9:12 PM

हेरहंज ़ शनिवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने की. थाना प्रभारी ने कहा कि दीपावली व महापर्व जैसे पर्व पर शांति व सौहार्द बनाये रखना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. त्योहार में किसी प्रकार की अव्यवस्था या अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लोगों से सहयोग की अपील की. त्योहार के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं, ताकि आमजनों को परेशानी ना हो. अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर ने कहा कि दीपावली व महापर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत है. यह पर्व भाईचारा व एकजुट होना सिखाता है. लोगों से पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने की अपील की. सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाने की बात कही. अफवाह से बचने व प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. मौके पर कई लोग मौजूद थे. धनतेरस पर लोगों ने की खरीदारी

महुआडांड़. धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी. महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस के चलते आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन की दुकानों पर काफी भीड़ रही. बर्तन दुकानदार सुधीर सोनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस में अच्छी बिक्री हो रही है. देर रात तक लोग धनतेरस को लेकर खरीदारी करते रहे. सोनी इलेक्ट्रॉनिक, गोल्डन इलेक्ट्रॉनिक के प्रो विकास कुमार ने बताया कि आकर्षित ऑफर के साथ इलेक्ट्रॉनिक समान की बिक्री हुई. धनतेरस को लेकर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, पुलिस प्रशासन चौक-चौराहों पर तैनात थी. इस कारण जाम से लोगो को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है