सामूहिक अवकाश पर रहे पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी, विकास कार्य रहा ठप
सामूहिक अवकाश पर रहे पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी, विकास कार्य रहा ठप
हेरहंज ़ प्रखंड में सोमवार को पंचायत सचिवों व मनरेगा कर्मियों के एकदिनी सामूहिक अवकाश पर चले जाने से प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय के अधिकांश कक्ष बंद रहे. इस दौरान आमजन यहां अपने काम को लेकर पहुंचे, उन्हें यहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. मनरेगा योजनाओं से जुड़े कार्य पूरी तरह से ठप रहे. इससे विकास कार्य थम सा गया. मजदूरों की उपस्थिति पंजी, मस्टर रोल की प्रविष्टि, भुगतान प्रक्रिया समेत अन्य कार्यों पर भी इसका असर पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों से आये लाभुकों को निराश होकर लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कहा कि ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन वैसे ही प्रभावित है, ऐसे में सरकारी कार्यों के ठप हो जाने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रखंड कार्यालय में मौजूद बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि सभी कर्मी अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय अवकाश पर गये थे. उन्होंने बताया कि सभी कर्मी मंगलवार से कार्य पर मौजूद रहेंगे. ऐसी स्थिति नहीं होगी. आमजन के कार्य ससमय संपन्न होंगे. दो बाइक की टक्कर में दो घायल
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर रांची–मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर सोमवार दोपहर जगलदग्गा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक एनएच पर तेज गति से आ रही दोनों मोटरसाइकिल अचानक आमने-सामने टकरा गयी. इसके बाद दुर्घटना स्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. घायलों में जिब्रिल अंसारी जिले के सरयु गांव तथा दूसरे युवक की पहचान पवन कुमार देवी मंडप चंदवा के रूप मे हुई है. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मदद पहुंचायी. इसी दौरान चंदवा से लातेहार की ओर जा रहे युवा समाजसेवी कुमार नवनीत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्कों ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की स्थिति गंभीर होने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
