वाहन के धक्के से पलामू आइजी का बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल
वाहन के धक्के से पलामू आइजी का बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल
लातेहार ़ सदर थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर कोमो नर्सरी के पास सड़क दुर्घटना में पलामू आइजी के बॉडीगार्ड नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल नीरज कुमार डालटनगंज के बैरिया चौक निवासी हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार अपनी मोटरसाइकिल से लातेहार होते हुए रांची जा रहे थे. उन्हें रांची से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़नी थी. इसी क्रम में जैसे ही नीरज कोमो नर्सरी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. जिससे वह सड़क के किनारे गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन से कुछ लोग उतरे और नीरज की मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर अपने साथ ले गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया. जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि नीरज कुमार के दाहिने पैर में गंभीर चोट आयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
