जलसा-ए-दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन

अलौदिया पंचायत में शुक्र बाजार स्थित मदरसा गुलशन-ए-सैयदना की पहल पर मंगलवार की देर शाम पैगाम-ए-इंसानियत कॉन्फ्रेंस सह जलसा-ए-दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:01 PM

फोटो : 19 चांद 7 : उदघाटन करते लोग. प्रतिनिधि चंदवा. अलौदिया पंचायत में शुक्र बाजार स्थित मदरसा गुलशन-ए-सैयदना की पहल पर मंगलवार की देर शाम पैगाम-ए-इंसानियत कॉन्फ्रेंस सह जलसा-ए-दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिपस सरोज देवी, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, एसआई ललन सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. अंचलाधिकारी श्री पाठक ने कहा कि मदरसा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें. वे अपने परिवार से दूर है, इसलिये पढ़ाई पूरी कर गांव-समाज का नाम रोशन करें. जिपस श्रीमति देवी ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज को शिक्षित बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिये. मदरसा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जलसा की शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से की गई. कई मौलाना ने तकरीर में कुरान को दुनिया की सबसे बड़ी दौलत करार दिया. कहा कि कुरान पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों खुशनसीब है. कहा कि अल्लाह व उसके रसूल के बताएं मार्ग पर चले. तभी कामयाबी मिलेगी. दुनियावीं तालीम के साथ-साथ दिनी तालीम भी हासिल करे. मदरसे में कुरान शरीफ मुकम्मल कर चुके चार बच्चों की दस्तारबंदी की गयी. कार्यक्रम में सैयद नोमान कलामी कादरी, गुलाम रब्बानी नश्तर इलाहाबादी, मौलाना अब्दुल हन्नान फैजी चतुर्वेदी मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलामी, अब्दुल कलाम कादरी, मौलाना वसीम मिस्वाही, मो अब्दुल, मो बबलू, अफरोज अलाम, शाहरुख खान, मो शाहिद, अशरफ टेलर, मो खुर्शीद, मो काशीद का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है