बाइक और साइकिल की टक्कर में एक घायल
प्रखंड के रेगाई पंचायत के जोरी गांव के मोड़ के पास बाइक और साइकिल की आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
महुआडांड़. प्रखंड के रेगाई पंचायत के जोरी गांव के मोड़ के पास बाइक और साइकिल की आमने सामने की टक्कर में साइकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान अमरेश नगेसिया (27) पिता परमेश्वर नगेसिया जोरी निवासी के रूप में हुई है. घायल की मां ने बताया कि किसी कार्य के लिए घर से निकला था. इसी क्रम में गांव में ही एक मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसके सर में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद ग्रामीणो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां प्रभारी डाॅ अमित खलखो ने प्राथमिक इलाज किया. डॉ ने बताया कि सिर में गंभीर चोट को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए घायल को रेफर कर दिया है.
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी जन्माष्टमी
बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर समेत साल्वे, टोंटी, भाट-चतरा, अमरवाडीह, गाड़ी, डाढ़ा, फुलसू, बालूभांग, गड़गोमा समेत अन्य स्थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यालय के श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित अष्टमी पूजा में पंडित जनार्दन पांडेय व पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान मंदिर परिसर में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को सफल बनाने में पवन कुमार, बजरंग प्रसाद, अरविंद प्रसाद, राजन प्रसाद, गौतम कुमार, धौनी कुमार, नमन कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
