बस और बाइक की टक्कर मे एक घायल, रेफर
प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर केड़ गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सोहसा नामक यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
By DEEPAK |
August 22, 2025 9:57 PM
...
बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर केड़ गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सोहसा नामक यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान छिपादोहर निवासी रामलाल ठाकुर के पुत्र संदीप ठाकुर (32) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार संदीप ठाकुर अपने बाइक से डालटनगंज जा रहा था. जैसे ही वह केड़ गांव के शिव बेल के समीप पहुंचा, तभी महुआडांड़ जा रही सोहसा बस ने विपरीत दिशा से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप बाइक से दूर जा गिरे और उन्हें शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ विवेकानंद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच रेफर कर दिया है. इस संबंध में छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में संलिप्त बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है