दुर्घटना व मारपीट के मामले में नौ घायल

होली के दौरान चंदवा समेत आसपास के इलाके में सड़क दुर्घटना व मारपीट की घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.

By ANUJ SINGH | March 16, 2025 7:55 PM

चंदवा. होली के दौरान चंदवा समेत आसपास के इलाके में सड़क दुर्घटना व मारपीट की घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. होली के दिन शनिवार की दोपहर चंदवा मेन रोड में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकरायी. इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि उसमें सवार दो युवक घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी लो जाया गया. वहां से दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं विभिन्न दुर्घटनाओं में बिरेंद्र नाथ लोहरा (गनियारी), राहुल कुमार (चंदवा), सुखदेव गंझू (कोटाम, लोहरदगा) घायल हो गये. सभी का उपचार सीएचसी में हुआ. आपसी विवाद व मारपीट के तीन अलग-अलग मामलों में चंदवा के चटुआग निवासी राजकुमार गंझू (पिता-कमल गंझू) चंदवा के नगर निवासी सुधीर नायक व तिलैयाटांड़ निवासी मो इम्तियाज घायल हो गये. उनका उपचार चंदवा सीएचसी में किया गया. वहीं ढोंटी गांव में खेल-खेल में आग से झुलस जाने से शांतिलाल उरांव का छह माह का पुत्र शिवम उरांव घायल हो गया. उसे रिम्स रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है