विकास योजनाओं को पूरा करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : उपायुक्त

विकास योजनाओं को पूरा करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : उपायुक्त

By SHAILESH AMBASHTHA | August 24, 2025 9:28 PM

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति और विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. जनसेतु पोर्टल के माध्यम से की गयी कार्रवाइयों से संबंधित प्रखंडवार स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. विशेष रूप से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि पात्र लाभुकों को योजना का लाभ हर हाल में उपलब्ध कराया जाये. उन्होंने कहा कि कार्यशैली में लापरवाही या ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने प्रखंड में योग्य लाभुकों को डाकिया योजना से शीघ्रता से जोड़ें ताकि लाभ सीधे पात्र परिवारों तक पहुंच सके. उपायुक्त ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में कहा कि ऊर्जा विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा सोलर के माध्यम से ग्रामीण विद्युतीकरण योजना संचालित किया जाना है. इस संदर्भ में पूर्व की बैठक में सभी बीडीओ से प्रखंड अंतर्गत अविद्युतीकृत ग्राम व टोलों की सूची की मांग की गयी थी. गारू, महुआडांड़ तथा सरयू को छोड़कर शेष प्रखंड से प्रतिवेदन अप्राप्त है. इस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ को 25 अगस्त तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी सीओ को आदिम जनजाति परिवारों को आधार कार्ड बनाने को लेकर आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.बैठक में पीटीआर के उप निदेशक प्रजेश कांत जेना, डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, एसी रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, बिपिन कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है