बाजार में बरसा धन, एक करोड़ के कारोबार का अनुमान

बाजार में बरसा धन, एक करोड़ के कारोबार का अनुमान

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 9:15 PM

हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय में धनतेरस पर बाजार में आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में जमकर धन बरसा. करीब एक करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. हीरो व टीवीएस कंपनी के बाइक शोरूम में ग्राहकों की भीड़ रही. ग्राहकों को लुभाने के लिए दोपहिया वाहनों पर विशेष छूट व आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है. हीरो शोरूम के मालिक संतोष यादव ने कहा कि इस वर्ष धनतेरस का बाजार पिछले बार की अपेक्षा बेहतर रहा. देर शाम तक बाजार में लोगों की भीड़ रही. ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, बर्तन दुकान आदि में लोग जमे रहे और अपनी जरूरत की चिजों की खरीदारी की. धनतेरस पर गुलजार रहा बाजार, जमकर हुई खरीदारी

बारियातू़ धनतेरस को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी बाजार में रौनक दिखी. आभूषण, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखी. लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदारी में जुटे रहे. शुक्रवार को ही कई ग्राहकों ने अपनी पसंदीदा चीजों की एडवांस बुकिंग कर दी थी. जिसे वे लोग धनतेरस पर घर ले गये. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दिया है. बाजार में चहल-पहल बनी रही. बर्तन की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गयी. झाड़ू की बिक्री सबसे अधिक हुई. देर रात तक खरीदारी का दौर चलता रहा. भीड़ व रौनक के बावजूद कुछ व्यापारियों ने उम्मीद से कम बिक्री होने की बात कही. धनतेरस के शुभ मौके पर उत्साह व उमंग का माहौल दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है