विधायक का प्रयास रंग लाया, बालूमाथ में डिग्री कॉलेज को कैबिनेट में मिली मंजूरी

विधायक का प्रयास रंग लाया, बालूमाथ में डिग्री कॉलेज को कैबिनेट में मिली मंजूरी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 9, 2025 10:20 PM

बालूमाथ़ लातेहार विधायक प्रकाश राम के अथक प्रयास के बाद सोमवार को कैबिनेट की बैठक में बालूमाथ में डिग्री कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी गयी. इससे प्रखंड वासियों में हर्ष है. विधायक प्रकाश राम ने बताया कि पिछले कार्यकाल वर्ष 2018 में मैंने विधानसभा में मामला उठाया था. इसके बाद बालूमाथ के तस्तबार ग्राम में पांच एकड़ गैरमजरूआ भूमि का सत्यापन कराकर भवन बनाने का प्रस्ताव भिजवाया था. इसके बाद मेरे चुनाव हारने के बाद डिग्री कॉलेज का निर्माण अधर में लटक गया था. पुनः इस बार मेरे चुनाव जीतने के बाद मैंने विधानसभा में आवाज उठाया. इसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए डिग्री कॉलेज की मंजूरी दी. 38 करोड़ 82 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित की मंजूरी दी गयी है. ज्ञात हो कि बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड के लगभग दो लाख आबादी में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था. यहां के गरीब, असहाय बच्चों को या तो 12वी की पढ़ाई कर छोड़ देनी पड़ती थी, या यहां के बच्चों को बाहर जाकर पढ़ना पड़ता था. डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिलने के बाद बालूमाथ के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. कृष्ण यादव ने कहा कि विधायक प्रकाश राम के अथक प्रयास के कारण ही आज यह संभव हो पाया है. वहीं, धाधू निवासी सह समाजसेवी मो जुनैद ने कहा कि आज का दिन बालूमाथ के लिए गौरव का दिन है. विधायक की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह काम है. सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की मंजूरी मिलना यहां के लोगों के लिए खुशी का पल है. अब यहां के गरीब व असहाय बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी. वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजीत प्रसाद साहू, संजय यादव, रोशन प्रसाद गुप्ता, अर्जुन साब, ईश्वरी पासवान, अखिलेश भोक्ता, लालदेव गंझू, बबलू चौरसिया, जितेंद्र कुमार साहू, निर्मल कुमार सिन्हा, रवि सिंह, नामेश्वर गुप्ता, शैलेश सिंह, विजय ठाकुर, दशरथ ठाकुर, ज्ञानी पांडे, हाजी मो साबिर समेत कई लोगों ने विधायक प्रकाश राम को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है