नव प्रतिस्थापित पदाधिकारी ने दुकानदारों के साथ की बैठक, कहा
प्रखंड के नव प्रतिस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार तिवारी ने शुक्रवार को योगदान देने एवं प्रभार ग्रहण करने के साथ ही जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों के साथ बैठक की.
राशन वितरण में पारदर्शिता बरतते हुए वितरण करें बरवाडीह. प्रखंड के नव प्रतिस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार तिवारी ने शुक्रवार को योगदान देने एवं प्रभार ग्रहण करने के साथ ही जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने सबसे पहले सभी दुकानदारों से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों को समय पर और पूरी मात्रा में राशन उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. इसके साथ ही राशन वितरण से संबंधित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दुकानदारों को दिया गया. बैठक में एमओ ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि राशन वितरण में पारदर्शिता बरतते हुए राशन वितरण करना सुनिश्चित करें. किसी भी क्षेत्र के लाभुक ग्राहक से शिकायत मिलने पर या अनियमितता की शिकायत मिलने पर दुकानदारों को चिन्हित कर कारवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड के कुल 60 पीडीएस दुकानदारों में से 55 दुकानदार उपस्थित रहे. जबकि अनुपस्थित रहने वाले दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. माैके पर बनवारी सिंह, कुलदीप सिंह, इकबाल सिंह, मुरारी लाल, मनोहर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, जोखन प्रसाद, शिव कुमार जायसवाल, उमेश प्रसाद, ज्वाला प्रसाद व बबलू प्रसाद समेत कई दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
