चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक

प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पूजा को लेकर सोमवार की शाम शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह ने की.

By ANUJ SINGH | March 25, 2025 8:52 PM

बालूमाथ. प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पूजा को लेकर सोमवार की शाम शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पूजा के सफल संचालन को लेकर समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें सुनील कुमार यादव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सचिव अनूप कुमार गुप्ता, उप-सचिव संतोष प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर सिंह, उप कोषाध्यक्ष हिमांशु सिंह, पूजा भंडारी रामनरेश सिंह, देवराज सिंह, किशोर प्रसाद गुप्ता, सजावट मंत्री सौरभ कुमार गुप्ता, देवराज सिंह, अनूप गुप्ता, अभय सिंह, लक्की सिंह, सत्यम वर्मा, प्रेम गुप्ता, अमित गुप्ता, भुवनेश्वर राम, बालेंद्र गुप्ता, राजेश उरांव चुने गये. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. विजयादशमी के कार्यक्रम व अष्टमी की रात झंडा मिलान पर सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है