माइक्रोफाइलेरिया की रोकथाम को लेकर बैठक

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एमडीए आइडीओ कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी

By DEEPAK | August 8, 2025 9:54 PM

महुआडांड़. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एमडीए आइडीओ कार्यक्रम को लेकर ठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, जिला परिषद सदस्य स्टेला नगेसिया समेत पंचायतों के सभी मुखिया उपस्थित थे. बैठक के दौरान पिरामल फाउंडेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित खलखो एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने आगामी 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले एमडीए आइडीओ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक आयु के सभी स्वस्थ व्यक्तियों को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु निर्धारित दवा दी जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि दवा सेवन के बाद यदि किसी व्यक्ति को सिर दर्द, उल्टी या चक्कर जैसी हल्की प्रतिक्रियाएं महसूस हो, तो यह घबराने की नहीं बल्कि यह प्रसन्नता की बात है कि इसका अर्थ है कि दवा शरीर में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया पर प्रभावी हो रहा है और उ्न्हें नष्ट कर रही है. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों से अपील की गयी कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है