श्रीरामनवमी पूजा समिति बाइपास चौक की बैठक
श्रीरामनवमी पूजा समिति, बाइपास चौक की बैठक कन्हाई प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.
लातेहार. श्रीरामनवमी पूजा समिति, बाइपास चौक की बैठक कन्हाई प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री रामनवमी पूजा समिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र को अपने अंदर समाहित करने का पर्व है. उन्होंने युवाओं से नशापान से दूर रहने एवं अपनी ऊर्जा सनातन धर्म की रक्षा करने में लगाने की बात कही. बैठक में सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता, सचिव दीपक विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता, विमलेश शर्मा, पंकज कुमार, मनोज दास व विजय प्रसाद, सह सचिव राहुल कुमार, सोनू गुप्ता, अरविंद कुमार, आकाश शर्मा, सागर कुमार, राहुल राज, बिट्टू चौधरी, अनुज कुमार, विकास राम व अजीत यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता सह-कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री अनिकेत सिन्हा चुने गये. संरक्षक मंडली में कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक कुमार दास, आशीष टैगोर, बद्री प्रसाद, अविनाश कुमार, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद, राजमोहन प्रसाद, द्वारिका अग्रवाल, राजू रंजन सिंह, रामदयाल राम, रामचंद्र राम, दिलेश्वर, पवन यादव, जितेंद्र प्रसाद, संतोष दुबे, नरेश प्रजापति, अरविंद पांडेय, राजीव कुमार, कृष्ण प्रसाद साह, चंद्रेश्वर प्रसाद, राजेश प्रसाद, मनोज यादव, सतेंद्र पासवान, युगेश्वर राम, वींरेंद्र प्रसाद व रंजीत प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है. बैठक में रामनवमी पूजा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
