महावीर मंडल देवी मंडप की बैठक

श्री रामनवमी पूजा व चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को महावीर मंडल, देवी मंडप की बैठक मंदिर परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता हरिनंदन दुबे ने की. संचालन दीपू सिन्हा ने किया.

By ANUJ SINGH | March 21, 2025 8:54 PM

चंदवा. श्री रामनवमी पूजा व चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को महावीर मंडल, देवी मंडप की बैठक मंदिर परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता हरिनंदन दुबे ने की. संचालन दीपू सिन्हा ने किया. बैठक में पूजा समिति के पुनर्गठन समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पुरानी कमेटी को यथावत रखा गया. हरिनंदन दुबे अध्यक्ष, बबलू गिरि सचिव, कोषाध्यक्ष दीपू सिन्हा, उपाध्याय अनिल कुमार, विनय कुमार, नरेश यादव, सूरजदेव प्रसाद, उप-सचिव पप्पू यादव रहे. बैठक में रामनवमी पूजा के दौरान मंदिर को भव्यता प्रदान करने, चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिवसीय दुर्गा पाठ का आयोजन करने, शहर में निकलने वाले महावीर अखाड़े की उपस्थिति देवी मंडप तक करने को लेकर आमंत्रण करने, मंदिर से लेकर एनएच तक प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई करने आदि पर चर्चा की गयी. अगली बैठक 24 मार्च की शाम होगी. मौके पर प्रमोद दुबे, बबलू गिरि, सूरज यादव, विनय यादव, रमेश राम, नीरज गुरुजी, पंडित श्याम नंदन मिश्र, नरेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है