सदर अस्पताल में मेडाल लैब बंद, गरीब मरीज परेशान

सदर अस्पताल में मेडाल लैब बंद, गरीब मरीज परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 9:30 PM

लातेहार ़ सदर अस्पताल सहित राज्य के विभिन्न अस्पतालों में पिछले 10 वर्षों से सेवा दे रही मेडाल कंपनी की जांच लैबोरेट्री पर 16 अक्तूबर से ताला लटक गया है. कंपनी को सरकार द्वारा एक्सटेंशन (समयावधि विस्तार) नहीं दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जांच लैब बंद होने से लातेहार सदर अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेडाल कंपनी के लातेहार प्रबंधक ने बताया कि रोजाना 60 से 70 मरीजों की जांच की जाती थी. इनमें वे मरीज भी शामिल थे जो राशन कार्ड लेकर आते थे और उन्हें मुफ्त जांच की सुविधा दी जाती थी. इससे गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलती थी. लेकिन सरकार की ओर से कार्यकाल बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण कंपनी को लैब बंद करनी पड़ी. महंगे दर पर जांच कराना मजबूरी : अब गरीब और असहाय मरीजों को प्राइवेट लैब में महंगे दर पर जांच करानी पड़ रही है, जिससे कई मरीज आर्थिक तंगी के कारण जांच नहीं करा पा रहे हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलको ने बताया कि सदर अस्पताल की अपनी जांच लैब है, जिसे सुदृढ़ किया जा रहा है. अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक मरीजों की जांच अस्पताल परिसर में ही की जाये. फिलहाल, मेडाल जांच लैब बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. रिपोर्ट लेने पहुंचे कई लोग मायूस होकर लौट गये. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट नहीं मिलने से आगे का इलाज कराना मुश्किल हो गया है. इससे कई मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है