हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत
हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत
महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हरितालिका तीज का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ निर्जला उपवास रखकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सुबह से ही गांव-गांव और मुख्यालय में तीज की रौनक देखने को मिली. महिलाएं स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण करने के बाद सोलह श्रृंगार कर मंदिरों और घरों में पूजा की. दिनभर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना की. प्रखंड के दुर्गा बाड़ी, देवी मंडप और शिव मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था. मंदिरों में महिलाओं की लंबी कतारें लगीं. सभी महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर शिव-पार्वती का आवाह्न कर रही थीं. इस अवसर पर पूनम सोनी, स्वीटी सोनी, रेखा गुप्ता, रुखमणी देवी, संगीता सोनी, माया देवी, सुमन देवी समेत कई महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा में शामिल हुईं. पंडित विवेक पाठक ने बताया कि इस व्रत से दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पति की आयु लंबी होती है. पूजा के दौरान पेड़किया, हलवा, केला और सेव का प्रसाद चढ़ाया गया. सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर किया तीज व्रत
बरवाडीह. प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को अखंड सुहाग की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ उपवास रख कर किया. पर्व को लेकर सुबह से ही महिलाएं नदियों, जलाशयों तथा घरों में विधि-विधान से स्नान-ध्यान कर भक्ति गीतों के साथ पूजा की. पति की लंबी आयु, सुखी दांपत्य जीवन और परिवार की समृद्धि की कामना के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा. कई महिलाओं ने मंदिरों तथा पूजा स्थलों में सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. 16 श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की झांकियां सजायी गयीं. इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की कथा भी सुनी. तीज व्रत करने वाली सभी सुहागन महिलाएं बुधवार सुबह पूजा -अर्चना करने के बाद अपना उपवास तोड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
