मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिली, घेरा बीडीओ कार्यालय
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सूची से जिले में कई फर्जी लाभुकों का नाम हटा दिया गया है. जिले में अब तक 96281 लाभुकों को तीन माह की राशि उनके खाते में भेज दी गयी है.
लातेहार. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सूची से जिले में कई फर्जी लाभुकों का नाम हटा दिया गया है. जिले में अब तक 96281 लाभुकों को तीन माह की राशि उनके खाते में भेज दी गयी है. इधर, दिसंबर माह की राशि मिलने के बाद वर्ष 2025 में राशि नहीं मिलने से नाराज काफी संख्या में महिलाएं मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और बीडीओ कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों के अनुसार राज्य में जनवरी, फरवरी और मार्च माह की एकमुश्त 7500 की राशि योग्य लाभुकों के खाते में भेज दी गयी है, लेकिन अभी भी कई योग्य लाभुक योजना के लाभ से वंचित हैं. सदर प्रखंड निवासी नजरुन बीबी, मीना देवी, मुन्नी देवी, जबीन खातून, लक्ष्मी कुमारी, मालती देवी व जगबानी देवी के अनुसार उन्होंने योजना का फॉर्म समय पर भरा था. फार्म का रजिस्ट्रेशन भी हुआ. दिसंबर तक सरकार राशि खाते में दी गयी, लेकिन जनवरी से मार्च तक की राशि नहीं मिली. इस बीच घेराव कर रही महिलाओं को बीडीओ ने समझा बुझाकर शांत कराया. बीडीओ ने कहा कि योग्य महिला लाभुकों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक माह राशि दी जायेगी. वर्तमान में तकनीकी समस्या के कारण विलंब हो रहा है.
जांच में 42432 लाभुक पाये गये फर्जी:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
