धूमधाम से की जा रही है विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजा
धूमधाम से की जा रही है विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजाीं
चंदवा़ प्रखंड में धूमधाम से विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना जारी है. प्रतिदिन सभी पहर भोग व आरती के अलावे पंडालों में भजन-कीर्तन गाये जा रहे हैं. मेन रोड पर एसबीआइ के ठीक सामने वाली गली में स्थित श्री सिद्धि विनायक, संकट मोचन मंदिर में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. मेन रोड पर लक्ष्मी निवास (पतंजलि आरोग्य केंद्र) में भी गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग सुख-समृद्धि व आरोग्य की कामना कर रहे हैं. यहां केंद्र के संचालक प्रमोद दुबे ने बताया कि शुक्रवार को पूजन-हवन के बाद विधि-विधान से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. वहीं, सिद्धि विनायक, संकट मोचन मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि प्रतिमा रखकर विधि-विधान से भगवान श्रीगणेश की मंदिर में पूजा की जा रही है. 10 दिन तक पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन होगा. प्रतिदिन यहां काफी संख्या में लोग पूजन व दर्शन को पहुंच रहे हैं. चेन्नई में मजदूर की मौत, शव लाने में मदद की गुहार लातेहार ़ सदर प्रखंड के रिचुघुटा पाहनटोला निवासी मजदूर नंदलाल सिंह की मौत बुधवार को चेन्नई रेलवे स्टेशन के पास हो गयी. जानकारी के अनुसार वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और दोस्तों के साथ ट्रेन से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. घटना के बाद उनके साथ आये साथी उन्हें लावारिस छोड़कर फरार हो गये. ट्रेन यात्रियों की सूचना पर चेन्नई आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पास के अस्पताल भेजा और आधार कार्ड से परिजनों को जानकारी दी. मृतक के साला अर्जुन सिंह ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वे शव लाने में असमर्थ हैं. उन्होंने लातेहार उपायुक्त को आवेदन देकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. परिजनों का कहना है कि नंदलाल रोजगार की तलाश में चेन्नई गये थे लेकिन वहीं उनकी असामयिक मृत्यु हो गयी. परिवार ने प्रशासन से शव को पैतृक गांव लाने की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि अंतिम संस्कार रीति-रिवाजों से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
