सहायता के लिए सदैव तत्पर है विधिक सेवा प्राधिकार

सहायता के लिए सदैव तत्पर है विधिक सेवा प्राधिकार

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:38 PM

लातेहार ़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने शनिवार को सदर प्रखंड के होगवाग गांव स्थित वृद्धाश्रम और मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. वृद्धाश्रम में उन्होंने वृद्धजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य व कुशलक्षेम की जानकारी ली. उन्होंने वृद्धजनों को भरोसा दिलाया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनकी हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को ठंड से बचाव करने, समय पर भोजन लेने और नियमित मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी. आश्रम के निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने मुख्य सड़क से आश्रम तक जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे दयनीय बताया. जेल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया : इसके पश्चात, प्रधान जिला जज ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने दिव्यांग बंदियों से विशेष मुलाकात कर आश्वासन दिया कि उनके कानूनी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जायेगा. महिला बंदियों से भी संवाद कर उन्होंने उनके वादों (केस) की स्थिति और जेल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. जेल अधीक्षक को जेल मैनुअल का अक्षरशः पालन करने का निर्देश : निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने जेल अधीक्षक को जेल मैनुअल का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और कमियों को सूचीबद्ध कर उनमें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये. साथ ही, प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जेल में ””””लीगल एड क्लीनिक”””” का संचालन सुचारू रूप से हो ताकि बंदियों को समय पर कानूनी सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है