कोलकाता की कंपनी को मिला बालू घाट की नीलामी, लगायी सर्वाधिक 8,68,50,000 की बोली
कोलकाता की कंपनी को मिला बालू घाट की नीलामी, लगायी सर्वाधिक 8,68,50,000 की बोली
लातेहार ़ लातेहार जिले के आठ बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जिला समाहरणालय में संपन्न हो गयी. इस नीलामी में अनुसंधान कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ने सबसे अधिक बोली लगाकर बालू घाटों का ठेका अपने नाम किया है. जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया में दो कंपनी ने भाग लिया. जिसमें अस्बोलस प्राइवेट लिमिटेड और अनुसंधान कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता शामिल हैं. अनुसंधान कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ने सबसे अधिक राशि 8 करोड़, 68 लाख, 50 हजार रुपये (8,68,50,000) की सर्वोच्च बोली लगाकर बालू का ठेका अपने नाम किया. उन्होंने बताया कि इन घाटों का आरक्षित मूल्य 8, 65, 39, 060 रुपये निर्धारित किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि कंपनी जिले के लातेहार, तापाखास, तुबेद, डूरूआ, बाजकुम, राजहर और चंदवा प्रखंड के मरमर और मालहन बालू घाटों से बालू का उठाव करेगी. औपचारिक अनुमोदन एवं अनुबंध प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी को निर्धारित नियमों के तहत बालू उठाव की अनुमति दी जायेगी. नीलामी प्रक्रिया के बाद अवैध खनन पर लगेगी रोक : जिले में आठ बालू घाट की नीलामी होने के बाद अवैध रूप से बालू का खनन और भंडारण करने वाले बालू के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगेगा. जिले में अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले लोगों को नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परेशानी होगी. इसके अलावा बालू के मूल्यों में भी वृद्धि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जिससे साधारण वर्ग के लोगों को घर समेत अन्य कार्य के लिए बालू खरीदने में परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
