काली गांव के श्रमिक सुट्टा की त्रिपुरा में संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने शव लाने की गुहार लगायी
काली गांव के श्रमिक सुट्टा की त्रिपुरा में संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने शव लाने की गुहार लगायी
चंदवा़ प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत काली गांव निवासी श्रमिक सुट्टा लोहरा (47 वर्ष) की मौत त्रिपुरा स्थित ईंट भट्ठा में संदिग्ध स्थिति में हो गयी. घटना सोमवार रात की है. उसके निधन की सूचना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सुट्टा लोहरा करीब पांच माह पूर्व अपनी पत्नी व दो बच्चे के साथ त्रिपुरा काम करने गया था. वहां वह एक ईंट भट्ठा में मजदूरी कर रहा था. खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल मृतक की पत्नी व दोनों बच्चे त्रिपुरा में ही हैं. परिजनों ने उसके शव को गांव तक लाने व मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग प्रशासन से की है. पंसस व पंसस पति ने की पहल, आवेदन सौंपा : डुमारों पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी तथा उनके पति करण लोहरा ने इस मामले पर संजीदगी दिखायी है. बदहवास परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया. संगीता देवी ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को परिजनों के साथ लेबर सुपरीटेंडेंट को आवेदन दिया गया है. शव चंदवा तक लाने की कोशिश जारी है. फिलहाल परिजन प्रशासन की पहल का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
