मनिका में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन

प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर भवन में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ईमानदार प्रयास करना होगा.

By ANUJ SINGH | March 18, 2025 8:13 PM

मनिका. प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर भवन में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ईमानदार प्रयास करना होगा. राज्य सरकार सभी वर्गों को लेकर चल रही है, इसलिए जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें, ताकि राज्य सरकार के प्रति जनता में और विश्वास बढ़े. उन्होंने कहा कि संगठन को गांव से लेकर जिला स्तर तक मजबूत करने तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. मौके पर अरुण दुबे, शमसूल होदा, सुदामा प्रसाद व पॉल एक्का समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है