झारोटेफ कमेटी ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
झारोटेफ प्रखंड कमेटी ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला प्रतिनिधि की मौजूदगी में झारखंड की मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा है.
महुआडांड़. झारोटेफ प्रखंड कमेटी ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला प्रतिनिधि की मौजूदगी में झारखंड की मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा है. झारोटेफ प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य अशरफ अली ने इस दौरान राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षक भत्ता का लाभ देने की मांग की है. मौके पर झारोटेफ के प्रखंड सचिव अब्दुल वारिस अंसारी, संजय कुमार, अजय उरांव, शुबरदानी केरकेट्टा, अरविंद केरकेट्टा, रमन कुमार साहू, राजू कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिलास टोप्पो व उमाशंकर सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
