झारखंड के माफियाओं का गजब कारनामा, कोयला चोरी करने के लिए निकाल ली नयी तरकीब
Jharkhand Coal Mafia: लातेहार के कोयला माफियाओं ने कोयला चारी करने के लिए जमीन के नीचे अवैध माइंस ही बना दे रहे हैं. यहां से कोयला चोरी कर ट्रैक्टर और हाइवा के जरिये दूसरे स्थानों पर भेजा जाता है.
लातेहार : झारखंड के कोयला माफियाओं को अब किसी का डर नहीं है. यही कारण है कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अब वे कोयला की चोरी करने के लिए जमीन खोद कर अवैध माइंस ही बना ले रहे हैं. दरअसल बालूमाथ थाना क्षेत्र के हरैयाखांड़ और आसपास के इलाके में जमीन के नीचे कोयला है. इस कोयले का खनन करने में माफिया जुट गये हैं और वहां अवैध माइंस बना लिया है.
कोयला चोरी कर माफिया कर रहे हैं तस्करी
माफिया आराम से कोयला चोरी कर इसकी तस्करी कर रहे हैं. लातेहार के माफियाओं ने यह अवैध माइंस जेसीबी के जरिये मिट्टी को खोदकर और ट्रेंच बनाकर तैयार किया है. यहां से कोयला चोरी कर इसे ट्रैक्टर और हाइवा के जरिये ईंट भट्टों सहित दूसरे स्थान पर भेजा जाता है. अब तक यहां से लाखों रुपये की कोयला चोरी की जा चुकी है. अमूमन इस इलाके में रात में कोयला चोरी कर इसे आसपास के इलाके में एकत्र किया जाता था. इसके बाद जेसीबी के जरिये बड़े वाहनों में कोयला को लोड कर इसे दूसरी जगहों पर भेजा जाता था.
कोयला चोरी पर खड़े हो रहे हैं कई सवाल
कोयला चोरी करने वाले जिस तरह संगठित रूप से काम रहे थे, उसके बाद से कई सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह है कि इतने बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है, लेकिन इसे संरक्षण देने वाले कौन लोग हैं. क्योंकि बिना संरक्षण के रातों रात माइंस बना देना और कोयले की तस्करी करना संभव नहीं हैं.
Also Read: Jharkhand Politics: कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को प्रमंडल और विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेवारी
