मस्जिद-ए-उमर में जलसा का आयोजन
प्रखंड मुख्यालय के गालिब कॉलोनी स्थित मकतब मस्जिद-ए-उमर में जलसा सालाना तालीमी मुजाहिरा व इनामी प्रोग्राम का आयोजन रविवार की शाम हुआ.
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय के गालिब कॉलोनी स्थित मकतब मस्जिद-ए-उमर में जलसा सालाना तालीमी मुजाहिरा व इनामी प्रोग्राम का आयोजन रविवार की शाम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान-पाक से हुई. मुजाहिरा में मकतब के बच्चों ने कुरान, हदीस, तकरीर, इस्लामिक क्विज, नात-ए-रसूल, मुकालमा की प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बतौर अतिथि जमीयत उलेमा लातेहार के नाजिम मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी ने कहा कि कुरान पाक की पहली सूरत में ही अल्लाह ने अल्लाह के लिए पढ़ने का हुक्म फरमाया है. पढ़ाई कोई छीन नहीं सकता. पढ़ाई के बदौलत ही पूरी दुनिया का कार्य संभव है. मकतब के बच्चे निश्चित ही अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे. मौलाना जियाउल्लाह, मौलाना माज व अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों की हौसला आफजाई की. लोहरदगा से आये शायर कारी नेसार दानिश ने नात से माहौल को खुशनुमा बनाया. संचालन गुमला के मौलाना नेशात अख्तर ने किया. मौलाना माज ने सामुदायिक दुआ कराकर दुनिया में अमन व शांति की दुआ मांगी. मौके पर मौलाना तौफिक, तौकिर अफंदी, मौलाना वसीम नदवी, हाफिज अबू तलहा, हाफिज अंजर, हाफिज आदिल, कमरुल आरफी, गुलाम तय्यब, मो मजहर, अरशद शाहनवाज, मो शाहनवाज, फखरु सालेहीन, अहमद, मो एहसान, मो शफीक, मो शकील समेत मकतब के बच्चे मायरा अली, तलबिया, इफत अख्तर, नौशीन, हसनैन अली, अहसन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
