डिजिटल सर्वे से किसानों की वास्तविक स्थिति का सही आंकलन संभव : मनीष कुमार पांडेय

डिजिटल सर्वे से किसानों की वास्तविक स्थिति का सही आंकलन संभव : मनीष कुमार पांडेय

By SHAILESH AMBASHTHA | January 7, 2026 10:25 PM

चंदवा़ स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को कृषक गोष्ठी सह डीसीएस (डिजिटल क्रॉप सर्वे) प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य किसानों को डिजिटल सर्वे प्रणाली की विस्तृत जानकारी देना था. इसके अलावा कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पांडेय मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित प्रक्रिया, इसके लाभ, फसल आच्छादन की ऑनलाइन प्रविष्टि, मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी दर्ज करने व सर्वे की पारदर्शिता पर विस्तार से जानकारी दी गयी. मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि डिजिटल सर्वे के माध्यम से किसानों की वास्तविक स्थिति का सही आंकलन संभव होगा. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक ससमय पहुंचेगा. उन्होंने किसानों से इस डिजिटल तकनीक को अपनाने व सर्वे के दौरान सही जानकारी प्रविष्ट करने की बात कही. इस दौरान कृषक मित्रों ने किसानों को व्यावहारिक जानकारी दी. एप संचालन की विधि बतायी. किसानों ने भी प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी निभायी और अपने सवाल रखे. कार्यक्रम के अंत में किसानों ने इस तरह के प्रशिक्षण को उपयोगी बताया. मौके पर जनसेवक लव कुमार समेत, सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषक मित्र, सभी जनसेवक व प्रखंड के विभिन्न गांव से आये किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है