हर संभव मदद के लिए जागरूक होना जरूरी

लातेहार जिले के एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को बारेसाढ थाना क्षेत्र के तिसिया पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया.

By DEEPAK | April 30, 2025 8:35 PM
हर संभव मदद के लिए जागरूक होना जरूरी

गारू. लातेहार जिले के एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को बारेसाढ थाना क्षेत्र के तिसिया पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. एसपी श्री गौरव ने पुलिस पिकेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सीआरपीएफ के जवानों से समस्याओं की जानकारी ली. एसपी ने तिसिया में सीआरपीएफ के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि विकट परिस्थिति में भी पुलिस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने की अपील की, ताकि ग्रामीण जागरूक हो सके व विकास संभव हो, ताकि लोग अमन शांति, सदभावना व आपसी भाईचारे के साथ रहे. पुलिस हर समय सुख दुःख मे ग्रामीणो के साथ हैं. इस अवसर बारेसाढ थाना प्रभारी धीरज कुमार, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. उन्होंने थाना प्रभारी को पिकेट के आसपास सुरक्षा मोरचा मजबूत करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version