आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश

आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | January 6, 2026 10:03 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. जिले के मनिका प्रखंड के विशुनबांध पंचायत निवासी रेहाना बीबी ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन देकर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए इसमें मुख्य रूप से पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता के संबंध में, विद्युत, लोन अप्रूव नहीं करने के संबंध में, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सासंग द्वारा फिक्स डिपाॅजीट का भुगतान करने से मना करने के संबंध से जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है