परियोजना का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश

परियोजना का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | October 26, 2025 7:47 PM

चंदवा़ पीवीयूएनएल (पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) के अध्यक्ष व एनटीपीसी के परियोजना निदेशक केएस सुंदरम ने रविवार को बनहरदी कोयला खनन परियोजना क्षेत्र का दौरा किया. यह उक्त अधिकारियों द्वारा परियोजना का पहला निरीक्षण था. इस दौरान अधिकारियों ने बारी व बनहरदी गांव का निरीक्षण किया. कोल ब्लॉक के संचालन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की. स्थानीय अधिकारियों से परियोजना की प्रगति व क्षेत्रीय विकास से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा भी की. अधिकारियों ने परियोजना के संचालन, स्थानीय विकास व सामुदायिक भागीदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. परियोजना का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने व सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया. दौरे के क्रम में अधिकारियों ने बनहरदी-चेतर रेल कॉरिडोर अंतर्गत सासंग गांव में खेल टीमों के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट की विभिन्न खेल सामग्री वितरित की. इस दौरान पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहगल, महाप्रबंधक एनके मल्लिक, सीएफओ नगेंद्र कुमार मिश्रा, हेड ऑफ एचआर जियाउर रहमान, एम चंद्रसेगर, आरबी सिंह (अपर महाप्रबंधक), अमरेश चंद्र राउल, जीवनेंदु मोहपत्रा (उप महाप्रबंधक), विनेश कुमार, सुब्रत कुमार दास (वरिष्ठ प्रबंधक), अमित द्विवेदी, अबीरलाल नाथ (कार्यपालक, आरएंडआर) के अलावे पंचायत प्रतिनिधि व रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है