अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
बालूमाथ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सोमा उरांव ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति पंचायतवार ली गयी. बीडीओ ने सभी कर्मी से स्पष्ट कहा कि अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये, ताकि लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि योजनाओं को सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि ससमय धरातल पर उतारना ही असली विकास है. बैठक में मनरेगा के तहत लंबित कार्यों, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में पारदर्शिता बनाये रखने के अलावे आवास योजना की स्थिति की समीक्षा की गयी. पेंडिंग पड़े आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही. बैठक में केतन गुप्ता, मो राशिद, बाबूलाल उरांव, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, दीपक यादव, अरविंद कुमार, महेश मुंडा, सुषमा कुमारी, उमेश कुजूर, रामदेव नगेसिया, रोजगार सेवक राजेश प्रसाद, संजय उरांव, मुन्नीलाल उरांव, परमेश्वर उरांव, रेखा कुमारी, सुजीत कुमार, शमशुल हक, सुखदेव भगत, रेखा कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू कुमार, चीकू कुमार, नरेश यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. कुटमू बाजार में सेवानिवृत सीओ के मोबाइल की चोरी
बेतला. बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू चौक में सोमवार शाम बाजार करने पहुंचे सेवानिवृत्त सीओ युगेश्वर सिंह की मोबाइल उचक्कों ने चोरी कर ली. बताया गया कि बाजार में पिछले कई महीनों से हर सोमवार मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल गायब हो चुके हैं. सब्जी खरीदने के दौरान चोर बड़ी सफाई से लोगों की जेब से मोबाइल उड़ा ले जाते हैं. स्थानीय लोग चोरों की पहचान में जुटे हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
