छठ घाट के मार्गों की साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश
छठ घाट के मार्गों की साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश
हेरहंज ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत हेरहंज पंचायत के बिदिर गांव से की गयी. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव मौजूद थे. श्री यादव ने कहा कि हम हर पंचायत व हर घर तक पहुंचकर जन-जागरूकता फैलायेंगे. यह अभियान जनता की आवाज है, इसे दबाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में हेरहंज प्रखंड प्रभारी सुरेंद्र भारती, सेवादल जिलाध्यक्ष बृंद बिहारी यादव, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रविंद्र राम, युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव समेत कई वरिष्ठ नेता ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान किशोर भगत को सेवादल का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. अभियान में कई लोगों ने हिस्सा लिया. केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर कर अपनी नाराजगी जतायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर भूषण यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष प्यारुल अंसारी, प्रखंड सचिव जमाल मियां, रंजीत गुप्ता, मीना देवी, रेहाना परवीन व किशोर भगत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
