आचार्यों को दी जा रही पंचमुखी शिक्षा की जानकारी
आचार्यों को दी जा रही पंचमुखी शिक्षा की जानकारी
लातेहार. एकल अभियान, अंचल लातेहार का 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग छठे दिन भी जारी रहा. वर्ग के पांचवे सत्र में संजीव कुमार, एकल अभियान संस्कार शिक्षा पलामू चेप्टर के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, अंचल संरक्षक राजीव रंजन पांडेय, अंचल समिति सदस्य ध्रुव कुमार पांडेय व राजेंद्र प्रसाद शामिल हुए. मौके पर उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता ने एकल अभियान का उद्देश्य, महत्व, लक्ष्य और पंचमुखी शिक्षा योजना की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचमुखी आयाम के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान शिक्षा और जागरण शिक्षा के माध्यम से संस्कारित एवं आत्मनिर्भर बनाना ही एकल अभियान का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आज समाज में निचले स्तर की शिक्षा व्यवस्था कमजोर होती जा रही है. ऐसे में एकल अभियान के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख लातेहार अवध किशोर यादव, अंचल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह, विनोद सिंह, विद्या देवी, बहादुर प्रजापति समेत कई आचार्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे. विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास
लातेहार. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने सदर प्रखंड के होटवाग गांव में अवस्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. मौके पर विधायक ने कहा कि विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों को काफी सहुलियत होगी. आइटीडी निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि डीएमएफटी फंड से विद्यालय परिसर में अतिरक्ति कमरों का निर्माण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस मौके पर परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पूर्व जिप सदस्य रामदेव सिंह, कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव, युवा जिला अध्यक्ष अमीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव, श्याम यादव, अफरोज अंसारी, हसमद अंसारी, साजिद,वाजिद, प्रदीप यादव, सुनील प्रसाद, सकलदीप, मुनीप यादव, राजीव, अखिलेश, मनोज पासवान, दानिश, जाहिद अंसारी, ज्योति प्रकाश दुबे, इमरान अंसारी, कुलदीप, ललित, पंकज, रामसेवक यादव, अनूप, रोहित, किशुन यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
