आज के इस भौतिक युग में अध्यात्म व भक्ति ही लोगों को सही राह दिखा सकती है
आज के इस भौतिक युग में अध्यात्म व भक्ति ही लोगों को सही राह दिखा सकती है
लातेहार ़ शहर के बाइपास रोड के सोन भवन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यजयंती विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार तिवारी मौजूद थे. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद दादी प्रकाशमणि को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है यह काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आज के इस भौतिक युग में अध्यात्म व भक्ति ही लोगों को सही राह दिखा सकती है. पेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रशांत कुमार पांडेय ने कहा कि मानव जीवन बहुत ही मुश्किल से मिलता है. इसे हमेशा सद्कर्म में लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में कहीं कोई वैमन्स्य नहीं हो, यह प्रयास हम सबों का होना चाहिए. इस अवसर पर ब्लड बैंक में शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके अलावा शहर के पंपू कल (गिजनियाटांड़) स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में भी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यजयंती को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया. शाखा की संचालिका बीके अमरमणी व अन्य लोगों ने दादी प्रकाशमणि के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान बीके अमरमणी ने दादी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर रामशिला, रंजु, प्रिती, चंद्रेश, कविता, बसंती, राजेंद्र, बैजनाथ, नारायण, अजय, कृष्णा, योगेंद्र, निरजंंन व बीके शिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
