धूमधाम से हुआ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन
धूमधाम से हुआ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन
बरवाडीह. स्थानीय रेलवे कॉलोनी समेत सभी स्थानों पर स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके पूर्व मां काली की विदाई पूरी श्रद्धा व पारंपरिक विधि-विधान से खोईचा भरने की रस्म अदा की गयी. इस दौरान महिलाओं ने मां को सिंदूर अर्पित करते हुए अपने परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. साथ ही अगले वर्ष पुनः आने की प्रार्थना की. सुहागिन महिलाओं ने माता की विदाई पर सिंदूर खेला की परंपरा निभायी. एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर और गालों पर सिंदूर लगाकर मां काली को भावभीनी विदाई दी. इस दौरान महिलाओं में विशेष उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला. प्रखंड के सुभाष चौक परिसर स्थित युवा जागृति क्लब के द्वारा आयोजित काली पूजा महोत्सव कार्यक्रम में कमेटी ने भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. जिप सदस्य संतोषी शेखर, विजय बहादुर सिंह, आरओएच इंचार्ज जुगनू दास, महिला समिति की अध्यक्ष रेखा पाठक, साहिल सिंह, आसिफ इकबाल, पवन शर्मा, अभिषेक पासवान, विक्की, जीशान आलम, दिलीप सिंह यादव, राकेश अग्रवाल, दीपक राजदीपू, कुंदन चौहान, संजीव श्रीवास्तव, प्रमोद चौहान, विवेक पासवान, यश पासवान, शशि कुमार, सागर कुमार, राकेश राय, सोनम गुप्ता, रेणु देवी, नैना कुमारी, अमृता रश्मि, रतना सिंह, निशा कुमारी, पुष्पा देवी, संगीता देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
