अफवाह फैलाया, तो होगी कार्रवाई: डीसी-एसपी

ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | March 27, 2025 8:47 PM

लातेहार. ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है. हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी त्योहार को संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनायें, जिससे अन्य जिलों में भी अच्छा संदेश जा सके. उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को रामनवमी पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक तथा फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान शरारती तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर यदि अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने कहा कि आगामी पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो, इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है. जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने की जरूरत है. उन्होंने अंचल अधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्व में ही जुलूस के रूट का मुआयना करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना के लिए जिला स्तर पर 24 घंटा कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर (06565-247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मो 089877-96308 पर कॉल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे व सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है