गारू में सबकी योजना अभियान के तहत 25 को ग्रामसभा

प्रखंड के छह पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान-2025 के तहत पंचायत स्तरीय ग्रामसभा का आयोजन 25 फरवरी को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:31 PM

गारू (लातेहार). प्रखंड के छह पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान-2025 के तहत पंचायत स्तरीय ग्रामसभा का आयोजन 25 फरवरी को होगा. ग्रामसभा में 15वीं वित्त हेतू वर्ष 2025-26 के लिए चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया जायेगा. इसकी जानकारी बीडीओ अभय कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायतों में धांगरटोला, कोटाम, कारवाई, मायापुर व बारेसाढ़ पंचायत में 25 फरवरी को एवं रूद पंचायत में 28 फरवरी को विशेष ग्रामसभा एवं योजनाओं की कार्यकारिणी समिति की बैठक में अनुमोदन किया जायेगा. बताया कि विशेष ग्रामसभा के लिए पंचायत बार नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचायत के धांगरटोला एवं रूद पंचायत में अरविंद प्रसाद, कोटाम पंचायत में विनोद उरांव, कारवाई में मुकेश भगत, मायापुर में पंचायत सेवक राजेंद्र उरांव, बारेसाढ़ में पंचायत सेवक सूरज कुमार को कार्यकारिणी की बैठक के लिए नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके लिए सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों समेत एनएसजी की महिलाओं अन्य लोगों को प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है