ग्राम पंचायत कमेटी का गठन जमीनी स्तर पर करना है : शाहदेव
नीय परिसदन भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन मंथन 2025 के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
By DEEPAK |
August 8, 2025 9:57 PM
...
वरीय संवाददाता, लातेहार. स्थानीय परिसदन भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन मंथन 2025 के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने की. इस दौरान जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर हुए प्रगति की समीक्षा गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार जिला सह प्रभारी डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि संगठन सृजन मंथन 2025 के तहत जो ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन का कार्यक्रम है, वह जमीनी स्तर पर पहुंचकर करना है. श्री शाहदेव ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से पूरा करें. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कांग्रेस को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेवारी है. कांग्रेस नेतृत्व यह संगठन सृजन कार्यक्रम इसी के लिए चलाया है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि लातेहार जिला को झारखंड में नंबर वन पर लाना है, इसलिए इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती सेोोोो पार्टी को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री उरांव ने कहा कि इस माह के अंत तक सभी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन का कार्य पूरा कर लेना है. जिसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना अनिवार्य है. श्री उरांव ने आगे कहा कि सभी कांग्रेसी पार्टी नेतृत्व के निर्देश का फ़पालन करें. बैठक में लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी सह बालूमाथ प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी, लातेहार प्रखंड पर्यवेक्षक इस्तेखार अहमद, लातेहार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोती उरांव, सरयु प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर अली, सरयु प्रखंड प्रखंड पर्यवेक्षक हरिशंकर यादव, मनिका प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दरोगी यादव, कामेश्वर यादव, विश्वनाथ पासवान, सुनील प्रसाद, बरवाडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, लातेहार जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम अंसारी, उपाध्यक्ष रब्बानी हुसैन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव, ज्योति प्रकाश दुबे, मनोज पासवान, समशूल अंसारी व नागेश्वर यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है